म.प्र. राज्य सहकारी आवास संघ मर्यादित भोपाल २२०० से अधिक गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं की शीर्ष सहकारी संस्था है . म.प्र. राज्य सहकारी आवास संघ का पंजीयन क्र. एच.आ./बी.पी.एल. 124 भोपाल दिनांक 24.12.70 है आवास संघ का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण मध्य प्रदेश है. संघ मध्य प्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 , मध्य प्रदेश सहकारी सोसायटी नियम 1962 तथा संघ की पंजीकृत उपविधियों के अधीन कार्य निष्पादित करता है. संघ के उद्देश्य प्राथमिक गृह निर्माण संस्थाओं की अपैक्स वाडी के रूप में कार्य करना , निर्माण कार्य करना, आवास समस्या हल करने हेतु विकास कार्य करना आदि है | आवास संघ का मुख्यालय टी.टी. नगर भोपाल में कार्यरत है संघ के क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर,उज्जैन,जबलपुर,रीवा ,ग्वालियर में है | संघ की चुकता अंशपूंजी का 58% भाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा निवेशित है शेष अंशपूंजी संघ की सदस्य संस्थाओं व अन्य की है | संघ का प्रबंध निर्वाचित संचालक मंडल द्वारा किया जाता है किन्तु वर्तमान में संघ के संचालक मंडल की शक्तियों का प्रयोग प्राधिकृत अधिकारी द्वारा किया जा रहा है | माननीय सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.गोविंद सिंह द्वारा प्राधिकृत अधिकारी के रूप में संघ को कुशल नेतृत्व प्रदान किया जा रहा है | संघ में प्रशासकीय व तकनीकी विभागों का कार्य निष्पादन क्षेत्र के विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है संघ में प्रबंध संचालक के अधीन 90 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है तकनीकी शाखा मुख्य अभियंता के अधीन कार्य निष्पादन कर रही है जिसमे सिविल एवं विद्युत शाखा के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री तथा उपयंत्री गण कार्यरत है क्षेत्रीय कार्यालय के प्रशासनिक प्रमुख सम्बंधित क्षेत्रीय अधिकारी है| संघ द्वारा आवासीय ऋण सुविधा के साथ साथ कॉलोनी विकास, बहुमंजिले प्रकोष्ठो का निर्माण, शासकीय/अर्ध शासकीय भवनों का निर्माण तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्रदेश भर में गोदामों आदि का निर्माण कार्य किया जा रहा है| प्रदेश की शीर्ष आवासीय सहकारी संस्था होने के कारण एक ओर सहकारी आवास क्षेत्र में नीति निर्माण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है वहीँ सहकारी क्षेत्र को शासकीय उदेश्यो से परिचित कराना व शासकीय नीतियों के सहकारी आवास क्षेत्र में क्रियान्वयन में सहायक के रूप में भी संघ द्वारा अपनी भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है |